Adiyogi - The Source of Yoga song Hindi lyrics
Updated: Sep 15, 2020
Lyrics

दूर उस आकाश की गहराईयों में इक नदी से बह रहे हैं आदियोगी शून्य सन्नाटे टपकते जा रहे हैं मौन से सब कह रहे हैं आदियोगी योग के इस स्पर्श से अब योगमय करना है तन-मन साँस शाश्वत सनन-सननन प्राण गुंजन घनन-घननन उतरे मुझमें आदियोगी योग धारा छलक छन-छन साँस शाश्वत सनन-सननन प्राण गुंजन घनन-घननन उतरे मुझमें आदियोगी उतरे मुझमें आदियोगी सो रहा है नृत्य अब उसको जगाओ आदियोगी योग डमरू डग डगाओ श्रृष्टि सारी हो रही बेचैन देखो योग वर्षा में मुझे आओ भीगाओ प्राण घुंघरू खन खनाओ खनक खन-खन, खनक खन-खन साँस शाश्वत सनन-सननन प्राण गुंजन घनन-घननन उतरे मुझमें आदियोगी योग धारा छलक छन-छन साँस शाश्वत सनन-सननन प्राण गुंजन घनन-घननन उतरे मुझमें आदियोगी उतरे मुझमें आदियोगी पीस दो अस्तित्व मेरा और कर दो चूरा-चूरा पूर्ण होने दो मुझे और होने दो अब पूरा-पूरा भस्म वाली रस्म कर दो आदियोगी योग उत्सव रंग भर दो आदियोगी बज उठे ये मन सितारी झनन-झननन, झनन-झननन साँस शाश्वत सनन-सननन प्राण गुंजन घनन-घननन साँस शाश्वत सनन-सननन प्राण गुंजन घनन-घननन साँस शाश्वत सनन-सननन प्राण गुंजन घनन-घननन उतरे मुझमें आदियोगी योग धारा छलक छन-छन साँस शाश्वत सनन-सननन प्राण गुंजन घनन-घननन उतरे मुझमें आदियोगी उतरे मुझमें आदियोगी
Source: Musixmatch Songwriters: Prasoon Joshi